बेगूसराय, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा पटना में होने वाले बिहार क्रिकेट संघ के सीनियर कोचिंग कैंप के लिए बेगूसराय के आठ खिलाड़ियों का चयन किया गया है। एक सितम्बर से शुरू इस कोचिंग कैंप में किए गए प्रदर्शन के आधार पर बीसीसीआई बिहार क्रिकेट टीम का गठन करेगी।
जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राज नयन ने बताया कि बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाले टूर्नामेंट के लिए बिहार क्रिकेट संघ ने सीनियर कोचिंग कैंप के लिए आज खिलाड़ियों की सूची जारी की। जिसमें बेगूसराय से आठ खिलाड़ियों का चयन इस सीनियर कोचिंग कैंप के लिए हुआ है। यह बेगूसराय के लिए गौरव की बात है कि एक साथ आठ खिलाड़ियों का चयन उनके परफॉर्मेंस के आधार पर स्टेट के लिए हुआ है। जिला क्रिकेट संघ के टूर्नामेंट कमेटी अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि श्रवण अर्क, मुरारी कुमार, इम्तियाज आलम, रोहन कुमार सिंह, आदित्य सोनी, सत्येंद्र कुमार, विक्रांत सिंह एवं अभिनव कुमार का चयन स्टेट कैंप के लिए हुआ है। बिहार क्रिकेट संघ का निर्णय स्वागत योग्य है, घरेलू टूर्नामेंट हेमन ट्रॉफी के प्रदर्शन के आधार पर बिहार सीनियर कोचिंग कैंप के लिए यह सूची जारी किया गया है।
मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए बताया कि सभी चयनित खिलाड़ी एक सितम्बर से पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में आयोजित होने वाले कोचिंग कैंप में शामिल होंगे। इस कोचिंग कैंप में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर अंतिम रूप से बिहार टीम का गठन किया जाएगा। जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष पवन सिंह, सचिव कन्हैया सिंह, कोषाध्यक्ष अमित कुमार, संयुक्त सचिव रुपेश कुमार, क्लब प्रतिनिधि सुनील सिंह, खिलाड़ी प्रतिनिधि रणवीर कुमार, पूर्व कप्तान प्रेम रंजन पाठक एवं राजीव रंजन कक्कू चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की कामना किया है।
साभार-हिस