नई दिल्ली, भारतीय महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना बुधवार को रोहित शर्मा के बाद टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2,000 रन तक पहुंचने वाली देश की दूसरी सलामी बल्लेबाज बन गईं हैं।
मंधाना ने बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान बारबाडोस के खिलाफ अपने मैच में यह उपलब्धि हासिल की। हालाँकि मंधाना क्रीज पर ज्यादा समय नहीं बिता सकीं और सात गेंदों पर केवल पांच रन बनाकर शानिका ब्रूस की गेंद पर आउट हुईं, लेकिन तब तक वह रिकॉर्ड बना चुकी थीं।
सलामी बल्लेबाज के तौर पर मंधाना ने 79 पारियों में 27.45 की औसत से 2,004 रन बनाए हैं. उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज 86 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 14 अर्धशतक लगाए हैं।
वहीं, भारतीय पुरूष क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 में बतौर ओपनर अपनी 96 पारियों में 33.03 की औसत से 2,973 रन बनाए हैं। उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज 118 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ चार शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं।
राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में अब तक मंधाना ने तीन पारियों में 46.00 की औसत से 92 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ नाबाद 63 है, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया है।
भारत ने बुधवार को बारबाडोस को 100 रनों से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शैफाली वर्मा (43), जेमिमा रोड्रिग्स (56 *) और दीप्ति शर्मा (34 *) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 4 विकेट पर 162 रन बनाए। बारबाडोस के लिए शनिका ब्रूस, हेले मैथ्यूज और शकेरा सेलमैन ने एक-एक विकेट लिया।
163 रनों का पीछा करते हुए, बारबाडोस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 62 रन ही बना सकी। किशोना नाइट (16) और शकीरा सेल्मन (12*) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दो अंकों का आंकड़ा नहीं छू सका। भारत के लिए रेणुका सिंह ने चार ओवरों में 10 रन देकर 4 विकेट लिए। स्नेह राणा, राधा यादव, कप्तान हरमनप्रीत कौर और मेघना सिंह ने एक-एक विकेट लिया।
साभार -हिस