Home / Sports / दुर्ग की ज्ञानेश्वरी ने भारत्तोलन जुनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

दुर्ग की ज्ञानेश्वरी ने भारत्तोलन जुनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

  • कुलपति ने किया सम्मानित

दुर्ग ,हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की ज्ञानेश्वरी यादव ने भारत्तोलन में जुनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के खेल संचालक, डाॅ. दिनेश नामदेव ने बताया कि शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी ज्ञानेश्वरी यादव ने 2022 में ग्रीस जर्मन में आयोजित जुनियर वर्ल्ड भारोत्तोलन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल कर अपने महाविद्यालय, विश्वविद्यालय एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है।
कुमारी ज्ञानेश्वरी यादव ने सोमवार को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की कुलपति, डाॅ. अरूणा पल्टा से भेंट कर अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में जीते गये विभिन्न सिल्वर तथा गोल्ड मेडल को प्रदर्शित किया। कुलपति, डाॅ. अरूणा पल्टा तथा कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप ने ज्ञानेश्वरी यादव की सफलता का बधाई देते हुए कहा कि यह अन्य खिलाड़ी छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा का काम करेगा। कुलपति, डाॅ. पल्टा ने विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से ज्ञानेश्वरी यादव को सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव, उपकुलसचिव, डाॅ. राजमणि पटेल, एनएसएस समन्वयक, डाॅ. आर.पी.अग्रवाल, डीसीडीसी, डाॅ. प्रीतालाल, सहायक कुलसचिव, डाॅ. सुमीत अग्रवाल, हिमांषु शेखर मंडावी दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव के क्रीडा अधिकारी अरूण चैधरी, कोच, अजय लोहार तथा छत्तीसगढ़ वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष, अजय श्रीवास्तव उपस्थित थें।
उल्लेखनीय है कि छात्रा कुमारी ज्ञानेश्वरी यादव ने 2018 से लेकर 2022 तक विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में लगातार मेडल जीते हैं। 2022 में उन्होंने जुनियर नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल, खेलो इंडिया विश्वविद्यालय गेम्स में गोल्ड मेडल तथा सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया है। इससे पूर्व भी 2020 में खेलो इंडिया गेम्स तथा ऑल इंडिया विश्वविद्यालय गेम्स में सिल्वर मेडल ज्ञानेश्वरी को प्राप्त हो चुका हैं।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

उर्विल पटेल ने तोड़ा पंत का रिकॉर्ड, सबसे तेज टी20 शतक बनाने वाले भारतीय बने

इंदौर। गुजरात के 26 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज उर्विल पटेल ने बुधवार को त्रिपुरा के खिलाफ सैयद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *