मुंबई, वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। एकदिवसीय के बाद इस श्रृंखला में भी पूर्व कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है। कोहली के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिनर यजुवेंद्र चहल को भी टी-20 श्रृंखला से आराम दिया गया है। केएल राहुल और कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है। हालांकि प्लेइंग इलेवन में उनके खेलने की संभावना उनके फिटनेस पर है।
पांच मैचों की श्रृंखला का पहला मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद 01 अगस्त को दूसरा, 02 अगस्त को तीसरा, 06 अगस्त को चौथा और 07 अगस्त को पांचवां टी-20 मैच खेला जाएगा।
भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
साभार -हिस
Check Also
मलेशिया ओपन सेमीफाइनल: सात्विक-चिराग की जोड़ी को मिली हार
कुआलालंपुर। भारत की विश्व नंबर 9 पुरुष युगल बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी …