चांगवान (दक्षिण कोरिया), भारतीय निशानेबाज पार्थ मखीजा और अर्जुन बबूता ने आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप 2022, चांगवान में 10 मीटर एयर राइफल पुरुष स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है।
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि शीर्ष निशानेबाज अर्जुन बाबूता और पार्थ मखीजा ने आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप 2022, चांगवान में 10 मीटर एयर राइफल पुरुष के फाइनल में जगह बना ली है। इसी के साथ स्पोर्ट्स अथॉरिटी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘ऑल द बेस्ट बॉयज’। फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा।
साभार -हिस