फरीदाबाद, दुबई में 20 से 25 जून तक आयोजित हुई विश्व कराटे चैंपियनशिप में तिरंगा लहराने वाले खिलाड़ियों के फरीदाबाद लौटने पर शुक्रवार को जोरदार स्वागत किया गया।
विश्व कराटे चैंपियनशिप में ऐरा तालीकोटी दो स्वर्ण पदक के साथ भारत लौटी है। इसके अलावा सारा साध ने भी दो स्वर्ण, किमाया साध ने एक स्वर्ण व एक रजत, जसजीव कुकरेजा ने स्वर्ण पदक व एक कांस्य, जीवल कुकरेजा ने एक स्वर्ण, जुहा कुरैशी ने रजत पदक व कांस्य पदक, अभिषेक रावत ने रजत पदक व एक कांस्य पदक जीता। वहीं पूरी टीम 7 स्वर्ण, 3 रजत जीतकर लाई है। कोच नितिन सिंह राणा को भी दुबई में बेस्ट कोच की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया है। भारत वापसी पर बुडाकोन के कराटे कोच गणेश राजपूत, दिनेश कुमार, अनिरुद्ध चौधरी, अभिषेक कुमार, नितिन राना, रीतिका रावत, दीप्शिका, वैभव कुमार आदि ने सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी है।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
