-
तीन मैचों की श्रृंखला में ली 2-0 की अपराजेय बढ़त
दांबुला, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के दूसरे मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 125 रन बनाए, जवाब में भारत ने 19.1 ओवर में 5 विकेट पर 127 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने तेज शुरूआत दिलाई और 3.3 ओवर में 30 रन जोड़ दिये। ओशाडी रानासिंघे ने शेफाली को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। शेफाली ने 10 गेंदो पर 17 रन बनाए। इसके बाद छठें ओवर में सभिनेनी मेघना (17) को आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया। 11वें ओवर में 86 के कुल स्कोर पर इनोका रानाविरा ने मंधाना (39) को आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया। इसके बाद जेमिमाह रौड्रिगेज (03) और यास्तिका भाटिया (13) के विकेट भी जल्दी-जल्दी गिर गए।
कप्तान हरमनप्रीत कौर (31) और दीप्ती शर्मा (05) ने इसके बाद कोई और नुकसान नहीं होने दिया और भारत को 19.1 ओवर में 5 विकेट से जीत दिला दी।
इससे पहले विशमी गुणरत्ने (45) और चमारी अट्टापट्टू (43) के बीच 87 रनों की साझेदारी की बदौलत श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 125 रन बनाए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज विशमी गुणरत्ने और चमारी अट्टापट्टू ने पहले विकेट के लिए 13.4 ओवरों में 87 रन जोड़े। इस साझेदारी को पूजा वस्त्राकर ने तोड़ा। उन्होंने अट्टापट्टू (43) को राधा यादव के हाथों कैच कराया। इसके बाद 17वें ओवर में 106 के कुल स्कोर पर विशमी को हरमनप्रीत कौर ने अपना शिकार बनाया। विशमी ने 45 रन बनाए।
इसके बाद श्रीलंका के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 125 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से दीप्ती शर्मा ने 2, रेणुका सिंह, राधा यादव, पूजा वस्त्राकर और हरमनप्रीत कौर ने 1-1 विकेट लिया।
साभार -हिस