प्रयागराज, उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में कार्यरत चेकिंग स्टाफ जितेंद्र नाथ सिंह को 17 से 22 जून तक कोयम्बटूर में आयोजित होने वाली एशियान इक्विप्पड सब जूनियर, जूनियर, ओपन और मास्टर्स पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में भारतीय टीम के कोच के रूप में नामित किया गया है।
यह जानकारी वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने शनिवार को देते हुए बताया है कि जितेंद्र उत्तर मध्य रेलवे की पॉवरलिफ्टिंग एवं वेटलिफ्टिंग टीम के कोच हैं और इनके मार्गदर्शन में उत्तर मध्य रेलवे के खिलाड़ियों ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
