भुवनेश्वर. आगामी 12 जून को भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच कटक स्थित बारबाटी स्टेडियम में खेले जाने वाले टी-20 मैच के लिए ऑफलाइन में टिकट की बिक्री प्रारंभ हो गयी है. ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (ओसीए) के साथ अनुबंधित सभी संघ, स्कूल कॉलेज व संस्थान टिकट खरीद रहे हैं. इस वर्ग में कुल 8000 टिकट की बिक्री होगी. अपने अपने कोटे के अनुसार इन संस्थानों को टिकट मिलेगा. इसके बाद आगामी 9 व 10 जून को स्टेडिय़म के विभिन्न काउंटरों पर आम दर्शकों के लिए टिकट की बिक्री शुरु होगी. इसमें कुल 16000 से अधिक टिकट की बिक्री होनी है. उल्लेखनीय है कि इस मैच के लिए इससे पहले ऑनलाइन में 5000 टिकट की बिक्री हो चुकी है. उल्लेखनीय है कि ऑफलाइन में पहला टिकट मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने खरीदी है. सोमवार को ओडिशा एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज लोचन मोहंती सचिव संजय बेहरा नवीन निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री को टिकट प्रदान किया था.
Check Also
यूएसपीएल 3 में जलवा बिखेरंगे सौरभ नेत्रवलकर, उन्मुक्त चंद, रहकीम कॉर्नवाल और ड्वेन स्मिथ जैसे क्रिकेटर
फ्लोरिडा। यूएसए के क्रिकेटर उन्मुक्त चंद और सौरभ नेत्रवलकर, वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ और रहकीम …