भुवनेश्वर. आगामी 12 जून को भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच कटक स्थित बारबाटी स्टेडियम में खेले जाने वाले टी-20 मैच के लिए ऑफलाइन में टिकट की बिक्री प्रारंभ हो गयी है. ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (ओसीए) के साथ अनुबंधित सभी संघ, स्कूल कॉलेज व संस्थान टिकट खरीद रहे हैं. इस वर्ग में कुल 8000 टिकट की बिक्री होगी. अपने अपने कोटे के अनुसार इन संस्थानों को टिकट मिलेगा. इसके बाद आगामी 9 व 10 जून को स्टेडिय़म के विभिन्न काउंटरों पर आम दर्शकों के लिए टिकट की बिक्री शुरु होगी. इसमें कुल 16000 से अधिक टिकट की बिक्री होनी है. उल्लेखनीय है कि इस मैच के लिए इससे पहले ऑनलाइन में 5000 टिकट की बिक्री हो चुकी है. उल्लेखनीय है कि ऑफलाइन में पहला टिकट मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने खरीदी है. सोमवार को ओडिशा एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज लोचन मोहंती सचिव संजय बेहरा नवीन निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री को टिकट प्रदान किया था.
Check Also
जीएमआर स्पोर्ट्स ने रग्बी प्रीमियर लीग लॉन्च करने के लिए किया रग्बी इंडिया के साथ करार
नई दिल्ली। भारत के खेल पारिस्थितिकी तंत्र में अग्रणी, जीएमआर स्पोर्ट्स ने, रग्बी प्रीमियर लीग …