सिलीगुड़ी, तीन दिवसीय 62 वीं सीनियर स्टेट खो-खो प्रतियोगिता छह मई से सिलीगुड़ी में आयोजित होने जा रही है। इस प्रतियोगिता का आयोजन सिलीगुड़ी महकमा खो-खो संस्था एवं सिलीगुड़ी नगर निगम के तत्वावधान में किया जायेगा। बुधवार को तराई तारापद आदर्श विद्यालय परिसर में प्रेस वार्ता कर आयोजन समिति के अध्यक्ष आलोक चक्रवर्ती ने इसकी जानकारी दी।
चक्रवर्ती ने बताया कि 62 वीं सीनियर स्टेट खो-खो प्रतियोगिता छह मई से सिलीगुड़ी के तराई तारापद आदर्श विद्यालय के मैदान में शुरू होगी। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन छह मई दोपहर तीन बजे होगा। उद्घाटन समारोह में सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, टेबल टेनिस में बंगरत्न से सम्मानित भारती घोष सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
