भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर में हो रही 14वीं राष्ट्रीय व्हीलचेयर फेंसिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन ओडिशा ने चार पदक जीते. ओडिशा के लिए पुजास्विनी नायक ने महिला एपी इवेंट में स्वर्ण पदक जीता, जबकि राज्य के तीन खिलाड़ियों ने रजत पदक जीता है. महिलाओं की तलवारबाजी में शीला खत्री, पुरुषों की तलवारबाजी में राखल सेठी और ओडिशा में पुरुष और महिला टीमों ने तलवारबाजी में रजत पदक जीता है. खेल विभाग ने इस उपलब्धि के लिए ओडिशा के खिलाड़ियों को बधाई दी है.
Check Also
एनआरएआई को मिले आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप 2025 की मेज़बानी के अधिकार
नई दिल्ली। नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) को एक और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता, …