भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर में हो रही 14वीं राष्ट्रीय व्हीलचेयर फेंसिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन ओडिशा ने चार पदक जीते. ओडिशा के लिए पुजास्विनी नायक ने महिला एपी इवेंट में स्वर्ण पदक जीता, जबकि राज्य के तीन खिलाड़ियों ने रजत पदक जीता है. महिलाओं की तलवारबाजी में शीला खत्री, पुरुषों की तलवारबाजी में राखल सेठी और ओडिशा में पुरुष और महिला टीमों ने तलवारबाजी में रजत पदक जीता है. खेल विभाग ने इस उपलब्धि के लिए ओडिशा के खिलाड़ियों को बधाई दी है.
