औली/जोशीमठ, विश्व विख्यात हिमक्रीड़ा केन्द्र औली में सोमवार 7 फरवरी से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्कीइंग और स्नो बोर्ड चैम्पियनशिप की तैयारियां पूरी हो गई हैं। कोरोना काल के बाद औली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता को लेकर आयोजन समिति और शीतकालीन खेल प्रेमियों में खासा उत्साह है। चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने वाली टीमें देर सायं तक औली पहुंचेंगी।
जीएमवीएन द्वारा स्कीइंग स्लोप के दोनों ओर नेट (जाली) लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। रोप वे प्रोजेक्ट की मशीनें एवरेस्ट, स्नो बीटर, व अन्य हल्की मशीनों द्वारा स्कीइंग की ढलानों को समतल किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर की इस चैम्पियनशिप में विभिन्न प्रदेशों की 16 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
साभार-हिस