Home / Sports / आईएसएल : मुंबई के खिलाफ बगान के उभरते स्टार नासिरी पर रहेंगी निगाहें
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

आईएसएल : मुंबई के खिलाफ बगान के उभरते स्टार नासिरी पर रहेंगी निगाहें

गोवा, भारत के तमाम फुटबॉल प्रेमियों की की नजरें उभरते युवा स्टार कियान नासिरी गिरी पर टिकी होंगी, जब एटीके मोहन बगान गुरुवार को फतौर्डा स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 के लीग मुकाबले में ऑफ कलर मुंबई सिटी एफसी से भिड़ेगी। इस मुकाबले से दोनों टीमें जीत हासिल करके अंक तालिका में शीर्ष चार में फिर से जगह बनाने की कोशिश करेंगी।

नासिरी उस समय हीरो आईएसएल इतिहास में हैट्रिक जमाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए, जब इस 21वर्षीय युवा स्ट्राइकर ने ईस्ट बंगाल के खिलाफ कोलकाता डर्बी के दूसरे हाफ में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरने के बाद तीन गोल दागकर सनसनी मचा दी। उन्होंने अपने इन तीन गोल से कुछ अन्य रिकॉर्ड भी बनाए हैं। यह युवा स्ट्राइकर हीरो आईएसएल में एक स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में हैट्रिक बनाने वाला पहला फुटबॉलर भी बन गया। नासिरी हीरो आईएसएल में एटीके मोहन बागान के लिए गोल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने।

महरून एंड ग्रीन ब्रिगेड 11 मैचों में पांच जीत और चार ड्रा से 19 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है और मुंबई पर जीत उसकी शीर्ष चार में वापसी कराएगी और लीग लीडर हैदराबाद एफसी से उसकी दूरी भी कम होगी, जबकि उसके पास दो मैच अतिरिक्त हैं। बगान पिछले मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर नहीं कर सकी थी, फिर भी वो पूरे तीन अंक हासिल करने में सफल रही। यह बात एक दावेदार के रूप में बगान की ताकत को फिर से प्रदर्शित करती है।

मुंबई सिटी के खिलाफ बागान के जीत से वंचित रहने के रिकॉर्ड को पर कोच जुआन फेर्रांडो ने कहा, “अतीत के बारे में सोचना जरूरी नहीं है। फुटबॉल में कुछ भी स्थिर नहीं है। हर मैच अलग होता है।”

उधर, मुंबई छह मैचों से जीत से दूर है और इस कारण शीर्ष से छठे स्थान पर लुढ़क आई है। उसके 12 मैचों में पांच जीत और तीन ड्रा से 18 अंक है। उसके पास भी बगान की तरह कुछ मैच अतिरिक्त है लेकिन मौजूदा चैम्पियन गोल स्कोर नहीं कर पा रहे हैं और यह कमी कोच डेस बकिंगहम की चिंता का सबब है।

बकिंघम ने कहा, “हम गेंद पर अधिक नियंत्रण रखते हुए अपनी शैली की फुटबॉल खेलने पर टिके रहेंगे, लेकिन बगान के लिस्टन कोलाको, मनवीर सिंह, ह्यूगो बौमाउस और डेविड विलियम्स को रोकने के लिए हमारे डिफेंडरों को मशक्कत करनी होगी।”

पिछली बार लीग के पहले चरण में जब ये दोनों हैवीवेट टीमें आपस में भिड़ी थीं, तो मुंबई ने बगान को 5-1 से रौंदा था।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

वानखेड़े स्टेडियम ने मनाई स्वर्ण जयंती, सचिन तेंदुलकर ने अपने खास पलों को किया याद

मुंबई। मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम ने रविवार रात संगीत, नृत्य और लेजर शो के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *