होबार्ट, यहां जारी पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन डिनर के बाद इंग्लैंड की टीम अपने पहली पारी में केवल 188 रनों पर सिमट गई। पहली पारी के आधार ऑस्ट्रेलिया को 115 रनों की बढ़त हासिल हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 303 रन बनाए थे।
इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही और केवल 2 रनों के कुल स्कोर पर रोरी बर्न्स बिना खोले दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। इसके बाद 29 के कुल स्कोर पर जैक क्रॉली 18 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर हेड को कैच देकर पवेलियन लौटे। इसके बाद इंग्लैंड के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। वोक्स के अलावा कप्तान जो रूट ने 34, सैम बिलिंग्स ने 29 और डेविड मलान ने 25 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान पैट कमिंस ने 4, मिचेल स्टॉर्क ने तीन, स्कॉट बौलैंड और कैमरन ग्रीन ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरूआत खराब रही और डेविड वॉर्नर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 3 ओवर में 1 विकेट पर 5 रन पर बना लिए हैं। टीम की कुल बढ़त 120 रनों की हो गई है।
इससे पहले आज ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी 303 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रैविस हेड ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए बेहतरीन 101 रन बनाए। वहीं, कैमरन ग्रीन ने शानदार 74 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों के अलावा मार्नश लाबुशेन ने 44 , नाथन लियोन ने नाबाद 31 और एलेक्स कैरी ने 24 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड और मार्क वुड ने तीन-तीन विकेट लिए,जबकि क्रिस वोक्स और ऑली रॉबिन्सन ने दो-दो विकेट लिए।
साभार-हिस