लखनऊ, बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के बी डिविजन में गुरुवार को यूपी टिम्बर क्लब और एस्का के बीच अखिलेश दास स्टेडियम में मैच खेला गया। यासिर की शानदार गेंदबाजी और मोहित की बल्लेबाजी से यूपी टिम्बर ने शानदार जीत हासिल की।
36 ओवर के मैच में एस्का ने टास जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला किया। यूपी टिम्बर ने बल्लेबाजी करते हुए कुल 199 रन बनाया। ओपनर प्रभात सिंह ने 23 रन का योगदान दिया। वहीं 11 चौके एवं 2 छक्कों की मदद सर्वाधिक 76 रन मोहित यादव ने बनाये। पांच चौके और एक छक्का की मदद से करन सिंह ने 34 रन का योगदान दिया। वहीं एस्का के गेंदबाज सलमान ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके।
एस्का की टीम 61 रन पर ही आल आउट हो गयी। ओपनर शानवाज खान ने सात रन बनाये, जबकि कप्तान सुमित ने दस रन का योगदान दिया। यूपी टिम्बर के गेंदबाज यासिर ने 16 रन देकर चार विकेट लिये। मैन आफ द मैच का खिताब यासिर को ही दिया गया।
साभार-हिस