एडिलेड,भारतीय अनुभवी महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और यूक्रेन की नादिया किचेनोक की जोड़ी को शुक्रवार को एडिलेड इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी और स्टॉर्म सैंडर्स ने एक घंटे पांच मिनट तक चले मुकाबले में सानिया- किचेनोक की जोड़ी को 6-1, 2-6, 10-8 से हराया। इससे पहले क्वार्टरफाइनल में सानिया और किचेनोक ने गुरुवार को ग्रेट ब्रिटेन की अमेरिकी शेल्बी रोजर्स और हीथर वाटसन को हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया था।
सानिया और नादिया की जोड़ी ने 55 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अपने विरोधियों को 6-0, 1-6, 10-5 से हरा था। सानिया और नादिया ने इससे पहले दूसरी वरीयता प्राप्त गैब्रिएला डाब्रोवस्की और गिउलिआना ओल्मोस को पहले दौर में 1-6, 6-3, 10-8 से हराया था।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
