पणजी, एससी ईस्ट बंगाल ने शनिवार को 2021-22 इंडियन सुपर लीग के शेष बचे सीज़न के लिए मारियो रिवेरा को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। क्लब ने पिछले महीने जोस मैनुअल डियाज़ को कोच पद से हटा दिया था और रेनेडी सिंह को अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया था।
स्पैनियार्ड रिवेरा के कोचिंग में ईस्ट बंगाल दो सीज़न पहले आई-लीग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई थी। यूईएफए प्रो लाइसेंस धारक रिवेरा ने टीम को सिर्फ सात मैचों में दूसरे स्थान पर पहुंचाया था।
एससी ईस्ट बंगाल के सीईओ शिवाजी समद्दर ने एक बयान में कहा, “हमें रिवेरा को अपना मुख्य कोच नियुक्त करते हुए खुशी हो रही है। रिवेरा पहले ईस्ट बंगाल का हिस्सा रहे हैं और भारतीय फुटबॉल में उनका अनुभव बाकी सीज़न के लिए टीम के लिए फायदेमंद होगा।” .
रिवेरा ने ईस्ट बंगाल के पूर्व कोच एलेजांद्रो मेनेंडेज़ के साथ 2018-19 सीज़न में 32 मैचों में उनके डिप्टी के रूप में काम किया था। रिवेरा आईएसएल के अनुसार अनिवार्य संगरोध अवधि से गुजरेंगे और उसके बाद पदभार ग्रहण करेंगे।
एससी ईस्ट बंगाल की टीम मंगलवार को बम्बोलिम के एथलेटिक स्टेडियम में बेंगलुरु एफसी का सामना करेगी।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
