सेंचुरियन, बारिश के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन के खेल की शुरुआत अभी तक नहीं हो पाई है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के आधिकारिक हैंडल ने ट्वीट किया, “लगातार बारिश ने सुपरस्पोर्ट पार्क में फ्रीडम टेस्ट श्रृंखला के पहले टेस्ट के दूसरे दिन के खेल की शुरुआत को रोक दिया है।”
पहले दिन के खेल की समाप्ति पर भारत ने तीन विकेट पर 272 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 122 रन व अजिंक्या रहाणे 40 रन बनाकर नाबाद हैं।
राहुल ने अपने नाबाद शतकीय पारी के दौरान 248 गेंदों का सामना किया और 16 चौके और 1 छक्का लगाया। इस मैच में मयंक अग्रवाल ने भी अच्छी पारी खेलते हुए 60 रन बनाए और केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की। कप्तान कोहली भी क्रीज पर अच्छे दिख रहे थे लेकिन वह 35 रन बनाकर लुंगी एनगिडी का शिकार बने।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
