गोवा, ओडिशा एफसी के मुख्य कोच किको रामिरेज़ ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में एफसी गोवा के खिलाफ शुक्रवार रात खेले गए मैच में अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर खुशी जताई है। यह मुकाबला 1-1 से ड्रा रहा था।
इवान गोंजालेज (42 ‘) ने पहले हाफ में गोवा को बढ़त दिलाई, लेकिन ओडिशा ने मैच के 53वें मिनट में जोनाथस के गोल की बदौलत 1-1 की बराबरी हासिल कर ली और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। दोनों टीमों के पास मैच जीतने के काफी मौके थे, लेकिन कोई भी टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में किको ने कहा, ” मैं टीम के प्रदर्शन से खुश हूं। हम दूसरे हाफ के बाद मैच जीतने के हकदार थे। कुछ चीजें हैं जिन्हें हम नियंत्रित नहीं कर सकते हैं। हम समझते हैं कि हर कोई गलती कर सकता है, लेकिन यह स्पष्ट है कि हम यह मैच जीत सकते थे।”
इस ड्रा के बाद भारतीय कोच डेरिक परेरा की टीम गोवा सात मैचों से आठ अंक लेकर आठवें स्थान पर बरकरार है। उसके खाते में दो जीत और दो ड्रा हैं। वहीं, ओडिशा एफसी 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर कायम है। स्पेनिश कोच किको रामिरेज़ की टीम को सात मैचों में तीन जीत मिली है और उसने एक ड्रा खेला। इवान गोंजालेज को हीरो ऑफ द मैच का अवार्ड मिला, क्योंकि इस स्पेनिश डिफेंडर ने गोवा के लिए गोल करने के साथ शानदार बचाव भी किए।
साभार-हिस