पुणे, 11वें हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में उत्तर प्रदेश का सामना पंजाब से होगा। सोमवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने कड़ी टक्कर में कर्नाटक को 2-1 से मात दी। उत्तर प्रदेश के लिए मोहम्मद आमिर खान (4′) और विशाल सिंह (8′) ने गोल किया, जबकि कर्नाटक के लिए कप्तान मो. राहील (22′) ने एकमात्र गोल किया।
दूसरे सेमीफाइनल में, पंजाब ने महाराष्ट्र पर 3-0 से रोमांचक जीत दर्ज की। कप्तान रूपिंदर पाल सिंह (28′, 46′) ने दो गोल किए, जबकि एक गोल सुरदर्शन सिंह (38′) ने किया।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
