नई दिल्ली, भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर अपनी मां के आकस्मिक निधन के कारण राष्ट्रपति भवन में आयोजित राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह में उपस्थित नहीं हो पाएंगे। कृष्णा को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए 11 अन्य एथलीटों के साथ नामित किया गया था।
कृष्णा की मां का शुक्रवार की रात निधन हो गया और वह जयपुर अपने घर वापस आ गए हैं।
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार विजेताओं में नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स), रवि कुमार (कुश्ती), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी), श्रीजेश पीआर (हॉकी), अवनी लेखारा (पैरा निशानेबाजी), सुमित अंतिल (पैरा एथलेटिक्स), प्रमोद भगत (पैरा बैडमिंटन), कृष्णा नागर (पैरा बैडमिंटन), मनीष नरवाल (पैरा शूटिंग), मिताली राज (क्रिकेट), सुनील छेत्री (फुटबॉल), और मनप्रीत सिंह (हॉकी) शामिल हैं।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
