नई दिल्ली, पद्म श्री पुरस्कार विजेता पहलवान वीरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से अपनी मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री खट्टर ने वीरेन्द्र की समस्या सुनी और उन्हें जल्द न्याय दिलाने का भरोसा जताया।
बता दें कि वीरेंद्र सिंह ने बुधवार को दिल्ली में हरियाणा भवन के बाहर धरना प्रदर्शन किया था और हरियाणा के मुख्यमंत्री को उनके जैसे राज्य के बधिर खिलाड़ियों को पैरा-एथलीट के रूप में मान्यता देने की मांग की थी।
वीरेंद्र के भाई रामबीर सिंह ने आरोप लगाया था कि 2017 में हरियाणा सरकार ने वीरेंद्र के लिए 6 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि की घोषणा की थी, जो उनके भाई को अभी तक नहीं मिली है।
वीरेंद्र सिंह ने हिंदी में ट्वीट किया, “मैं आज मुख्यमंत्री से मिला, पहले उन्होंने मुझे पद्मश्री मिलने पर सम्मानित किया, और उन्होंने कहा कि आपके साथ जो गलत हो रहा है, उसके लिए बहुत जल्द एक समिति बनाई जाएगी, और आपको न्याय मिलेगा, मुख्यमंत्री, और उन सभी दोस्तों को जिन्होंने मेरा समर्थन किया उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद!”
वीरेंद्र को मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से पद्मश्री पुरस्कार मिला।
साभार-हिस