संबलपुर। बुधवार की सुबह हीराकुद में 39 वां प्रफूल्ल राउतराय मेमोरियल बालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। शक्ति क्लब हीराकुद एवं हिंडालको इंडष्ट्रीयल लिमिटेड के संयुक्त प्रयास पर आयोजित यह प्रतियोगिता आगामी 31 जनवरी तक चलेगा। प्रतियोगिता में कर्नाटका, राइजिंग स्टार मुम्बई, लोयला सीएलजी चेनैई, ओडिशा स्पोर्टस हॉस्टेल, सीआइएसएफ झारखंड एवं चैलेंजर युपी की टीम ने भाग लिया है। प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह में हिंडालको के अधिकारी कृष्णा पाढ़ी, ए सत्यनारायण, दीपक कुमार महांति एवं गोपाल कुमार गुप्ता समेत शिप्रा महांति तथा शक्ति क्लब के अध्यक्ष नरटू गोपाल मुख्य तौरपर उपस्थित थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
