संबलपुर। स्थानीय बंगालीपाड़ा बड़ाबाजार स्थित नेताजी युवक संघ की ओर से प्रत्येक साल की तरह इस साल भी नेताजी सुभाषचंद्र बोस एवं वीर सुरेन्द्र साय की जयंती समारोह का अयोजन किया गया है। इस खास अवसर पर संघ की ओर से कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष गिरिश पटेल ने बतौर मुख्य अतिथि इस प्रतियोगिता का उदघाटन किया। इस अवसर पर भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष अनिल सुना, कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, किशोर एवं सपन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। संघ की ओर से बताया गया है कि इस खास अवसर पर आगामी 23 जनवरी को एक विशाल मोटरसायकिल रैली निकाली जाएगी एवं रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। 23 जनवरी की शाम आयोजित विशेष कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
