-
मौके पर ही एक हजार करोड़ रुपये की मंजूरी दी
-
इंडियन रोड कांग्रेस में मुख्यमंत्री मोहन माझी की मांग पर बोले गडकरी
-
हमारे पास द्रौपदी का अक्षय पात्र है, धन की कोई कमी नहीं
-
प्रस्ताव भेजें; जल्द 11 हजार करोड़ की लंबित मंजूरियां देने को कहा
-
सड़क परिवहन मंत्रालय को अब तक 2.87 लाख करोड़ का रिकॉर्ड बजट आवंटन
भुवनेश्वर। इंडियन रोड कांग्रेस के मंच से ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की मांग को पूरा करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि “धन की कोई कमी नहीं है, आप प्रस्ताव भेजें।” इसी के साथ उन्होंने ओडिशा के लिए एक हजार करोड़ रुपये की मंजूरी की घोषणा की।
गडकरी ने बताया कि सड़क परिवहन मंत्रालय को अब तक 2.87 लाख करोड़ का रिकॉर्ड बजट आवंटन प्राप्त हुआ है और सड़क नेटवर्क के मुद्रीकरण के माध्यम से 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक की आय संभव है।
उन्होंने कहा कि मेरे पास द्रौपदी का अक्षय पात्र है। इसलिए धन की कमी नहीं है। काम करने वालों की कमी है। इसलिए आप परियोजनाओं का प्रस्ताव बनाकर भेजें।
इससे पहले मुख्यमंत्री माझी ने अपने संबोधन में राष्ट्र के अनुपात में राज्य में राजमार्गों के विस्तार की मांग रखी थी। उन्होंने कहा कि आजादी के समय देश में कुल 19 हजार किलोमीटर राजमार्ग थे, जो 2014 तक 51 हजार किलोमीटर हुए। लेकिन 2014 से 2025 तक 1.46 लाख किलोमीटर तक पहुंच गए हैं। यानी पिछले 11 वर्षों में देश के 60 फीसदी राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण मोदी सरकार के कार्यकाल में हुआ।
माझी ने कहा कि देश में सड़कों का निर्माण तेजी से हो रहा है और इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की कार्यशैली को जाता है। गडकरी की गति और कार्यकुशलता आज पूरी दुनिया में चर्चा का विषय है।
मुख्यमंत्री ने मजाकिया लहजे में कहा कि मैंने सुना था कि दुबई ने गडकरी को छह महीने के लिए बुलाया था, लेकिन मैं चाहता हूं कि वे छह दिन के लिए भी न जाएं, क्योंकि यहीं अभी बहुत काम बाकी हैं।
उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार ने सड़क विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। इस वर्ष के बजट में 65,120 करोड़ रुपये, जो कुल बजट का 22 फीसदी से अधिक है, सड़क क्षेत्र के लिए आवंटित किए गए हैं।
माझी ने बताया कि ओडिशा 2037 में अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे करेगा, और इसके लिए “विकसित ओडिशा विजन 2036” के तहत सड़क अवसंरचना को सबसे अहम स्थान दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का राज्य पर विशेष फोकस है। पिछले 16 महीनों में प्रधानमंत्री सात बार ओडिशा आ चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि अप्रैल में गडकरी ने सड़कों की कई योजनाओं का शुभारंभ करते हुए मौके पर मांगी गई अन्य 13 परियोजनाओं के लिए भी 9 हजार करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी। उन्होंने कहा कि यह डबल इंजन सरकार के सहयोग का प्रमाण है।
माझी ने कहा कि 2004 से 2014 के बीच सड़क निर्माण के लिए ओडिशा को केवल 2500 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि अब विजन के साथ बढ़कर यह राशि 13,500 करोड़ रुपये हो चुकी है। उन्होंने गडकरी का आभार जताते हुए कहा कि 2036 तक विकसित ओडिशा का सपना साकार करने के लिए सड़क नेटवर्क का विस्तार बेहद जरूरी है।
गडकरी ने भी अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार ओडिशा के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और उन्होंने काम में तेजी लाने पर बल दिया। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को 11 हजार करोड़ रुपये की लंबित मंजूरियों को जल्द देने का आग्रह किया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
