Home / Odisha / ओडिशा में आपदा प्रबंधन के लिए राजस्व मंत्री ने केंद्र से मांगा सहयोग

ओडिशा में आपदा प्रबंधन के लिए राजस्व मंत्री ने केंद्र से मांगा सहयोग

  • सुरेश पुजारी ने नई दिल्ली में गृह मंत्री से की मुलाकात

भुवनेश्वर। ओडिशा के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने नई दिल्ली में संसद भवन के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय में उन्हें मुलाकात कर राज्य की आपदा प्रबंधन प्रणाली को मजबूत करने हेतु पांच प्रमुख परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार से तकनीकी और वित्तीय सहायता की मांग की। पुजारी ने सोशल मीडिया के जरिये यह जानकारी दी।

पुजारी ने बताया कि राज्य की लंबी समुद्री सीमा के कारण ओडिशा चक्रवात और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं की चपेट में रहता है। ऐसे में आपदा से निपटने की क्षमता बढ़ाना जरूरी है। उन्होंने 2,000 करोड़ रुपये की लागत से 500 बहुउद्देश्यीय आपदा आश्रय स्थलों के निर्माण, 200 करोड़ रुपये की लागत से अर्ली वार्निंग डिसेमिनेशन सिस्टम के विस्तार और उन्नयन तथा 8,363 करोड़ रुपये की लागत से आपदा-रोधी ऊर्जा अवसंरचना के विकास का प्रस्ताव रखा। इसके साथ ही तटीय कटाव को रोकने के लिए संरक्षण उपायों और तटीय समुदायों की आजीविका व पारिस्थितिकी की रक्षा हेतु स्थायी समाधान सुझाए गए हैं। मंत्री ने केंद्र सरकार से राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं की नियुक्ति के माध्यम से वैज्ञानिक सर्वेक्षण, रणनीतिक क्षेत्र चिन्हांकन, लागत-लाभ विश्लेषण और एशियाई विकास बैंक या अन्य सरकारी योजनाओं से अनुदान उपलब्ध कराने की भी मांग की।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

जीएसटी सुधारों के लिए कैट ओडिशा ने दिए सुझाव

छोटे एवं मध्यम व्यापारियों को राहत देने के उद्देश्य से केंद्र और जीएसटी काउंसिल को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *