भुवनेश्वर। पुरी के बगला धर्मशाला की जमीन की गैरकानूनी तरीके से बिक्री किये जाने के मामले में कटक हाईकोर्ट में सुनवाई को टाल दी गई है। अब पहली अगस्त को इस मामले में सुनवाई होगी।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा संबित पात्र ने पुरी में इस धर्मशाला की जमीन को राज्य सरकार गैरकानूनी तरीके से बेचने के लेकर एक हाईकोर्ट में पिटिसन दाखिल की है। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एस मुरलीधरन व जस्टिस गौरीशंकर सतपथी की खंडपीठ में इस मामले की आज सुनवाई हुई। खंडपीठ ने अब इस मामले की सुनवाई को आगामी पहली अगस्त को निर्धारित किया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
