-
एक जवान के निष्कासन की भी सिफारिश
भुवनेश्वर. आंशिक लाकडाउन के दौरान अपने पिता की दुकान में चाय बेचते नाबालिग लड़के पर हमले के मामले में कमिश्नरेट पुलिस ने आज दो होमगार्डों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. डीसीपी उमाशंकर दास ने बताया कि एक ओएपीएफ (ओडिशा सहायक पुलिस बल) के एक जवान के निष्कासन की भी सिफारिश की है. इसे इसी मामले में निलंबित कर दिया गया है.
यह घटना 29 जून को भुवनेश्वर के केसुरा इलाके में हुई थी. बड़गड़ पुलिस स्टेशन की एक पीसीआर टीम के कर्मियों ने आंशिक रूप से लाकडाउन के दौरान दोपहर एक बजे के बाद दुकान खोलने पर नाबालिग लड़के को कथित तौर पर बेरहमी से लात मारी थी. उस समय उसके पिता वहां नहीं थे. पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर दुकान से कुछ खाद्य सामग्री भी जबरदस्ती छीन ली थी.
पुलिस की पूरी हरकत एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और मीडिया में वायरल हो गयी. इसके बाद डीसीपी ने तत्काल पीसीआर अधिकारियों को निलंबित कर दिया था और दो अन्य कर्मियों के खिलाफ जांच का निर्देश दिया था. इधर, मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए ओडिशा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने डीसीपी को घटना पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.