
कटक- मुरारका ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज को संवाद कारपोरेट एक्सेलेंस अवार्ड-2020 प्रदान किया गया है। यह अवार्ड छोटे उद्योगों की स्वर्ण श्रेणी में प्रदान किया गया है। राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यह अवार्ड इस कंपनी के प्रबंध निदेशक सुनील मुरारका को प्रदान किया। इस अवसर पर सुनील मुरारका ने चयन समिति के प्रति आभार जताया तथा कहा कि यह पुरस्कार नियमित कार्य करने के लिए प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने यह पुरस्कार अपने भाई अनिल मुरारका तथा ग्रुप के सभी कर्मचारियों को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि बिना टीम वर्क के किसी मुकाम को हासिल नहीं किया जा सकता है।

आज इस कंपनी को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए उन सभी लोगों का योगदान है, जो इससे जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार कर्मचारियों को कंपनी को और आगे ले जाने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा आज उनके जन्मदिन पर यह उपहार उनके कर्मचारियों की मेहनत के बल पर मिला है। उन्होंने कहा कि कंपनी के सभी सदस्यों ने यह जो उपहार दिया है, उसके लिए सबको अभिनंदन करते हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
