भद्रक. चांदबली विधायक ब्योमकेश राय ने आज भद्रक जिले के घाटपुर गांव की तदाशा सैदर्शिनी बल के साथ दूसरी शादी की. शादी की रस्म चिल्का झील के किनारे बने एक रिजॉर्ट में हुई. परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में कोविद प्रतिबंधों के बीच शादी की रस्में निभाई गईं.
उल्लेखनीय है कि राय की पहली पत्नी नीलिमा प्रधान का फरवरी, 2020 में भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. पहली पत्नी से राय की एक 4 साल की बेटी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

