बुर्ला। स्थापना दिवस और वन महोत्सव सप्ताह के अवसर पर आयोजित बैठक में लायनिस्टिक वर्ष 2021-22 के लिए लायंस क्लब ऑफ बुर्ला के अध्यक्ष लायन आस्तिक प्रसाद साहू, सचिव लायन ममता चौधरी और कोषाध्यक्ष लायन एलएन सीमा सतपथी आदि नवनिर्वाचित हुए। इस दौरान एक पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में जोनल चेयरपर्सन लायन अरुण कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही। एक जुलाई को डॉक्टर्स डे के मौके पर लायन्स क्लब के सदस्यों ने अपने डाक्टरों को यथा लायन डॉ अरविंद महाकुड, लायन डॉ रश्मि रेखा महाकुड, लायन डॉ रवींद्र प्रधान को उनकी निःस्वार्थ सेवा भावना के लिए सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में लायन क्लब के सदस्यों लायन आस्तिक प्रसाद साहू, लायन ममता चौधरी, लायन अरूण कुमार, लायन संतोष कुमार सतपथी, लायन नागेश्वर चौधरी, लायन पीके मिश्रा , लायन एसके त्रिपाठी, लायन एलएन मोहंती, लायन नमितारानी मोहंती एवं लायन डॉ अरविंद महाकुड आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर पौधरोपण किया गया, जिसमें स्थानीय लोग भी बढ़-चढ़कर पौधरोपण में सहयोग किया।
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …