Home / Odisha / फुलवाणी डीजीएच के स्वास्थ्यकर्मी रहे मूकदर्शक, पत्नी के शव को ले अकेले ले गये पति

फुलवाणी डीजीएच के स्वास्थ्यकर्मी रहे मूकदर्शक, पत्नी के शव को ले अकेले ले गये पति

  • शर्मशार करने वाली घटना का वीडियो हुआ वायरल, जवाब तलब

फुलवाणी. कोरोना महामारी के महासंकट में जब दुनियाभर में स्वास्थ्य श्रमिकों को उनकी निःस्वार्थ सेवा के लिए सम्मानित किया जा रहा है, वहीं इसके विपरीत एक तस्वीर कंधमाल जिले में देखने को मिली है. फुलवाणी के जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) के कर्मचारियों की करतूत की चारों ओर निंदा हो रही है.

जानकारी के अनुसार इस अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. वह एनीमिया से पीड़ित थे. महिला के अंतिम सांस लेने के बाद उसका पति उसके शव को ले जाने लगा, लेकिन उसके शव को वाहन तक पहुंचाने अस्पताल के कर्मियों ने मना कर दिया. शव को वाहन तक पहुंचाने में किसी भी प्रकार से मदद नहीं की. इससे अस्पताल की दूसरी मंजिल पर स्थित महिला वार्ड से सीढ़ियों से उसे शव को नीचे ले जाना पड़ा. अस्पताल के कर्मचारियों ने शव को ले जाने में किसी भी प्रकार से मदद नहीं की.

जानकारी के अनुसार, जिले के फिरिंगिया ब्लॉक के तहत मोटिंगिया गांव के बालकृष्ण कन्हार की पत्नी को 29 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान 30 जून की दोपहर को उन्होंने आखिरी बार सांस ली.

इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शव वह ले जाने लगा, लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया. सभी मूकदर्शक बने रहे. यहां तक कि उसके छोटे बच्चे को भी किसी ने नहीं पकड़ा. इस घटना की एक वीडियो के वायरल होने के बाद नर्स और जिला मुख्यालय अस्पताल के हेल्प डेस्क से स्पष्टीकरण मांगा गया है. एडीएमओ अभय पटनायक ने मीडिया से कहा कि जांच के बाद निष्कर्षों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Share this news

About desk

Check Also

नई आबकारी नीति इसी माह के अंत तक लागू होगी

तीन वर्षों तक रहेगी प्रभावी दीर्घकालिक सोच के साथ व्यापक नीति की तैयारी – पृथ्वीराज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *