भुवनेश्वर. ओडिशा सरकार ने कोरोना टीका की कमी के कारण 16 जिलों में टीकाकरण अभियान स्थगित कर दिया है. यह जानकारी राज्य के परिवार कल्याण निदेशक डॉ. विजय पाणिग्राही ने गुरुवार देते हुए बताया कि राज्य सरकार के पास आज कोविशील्ड की 19,520 खुराक और कोवैक्सिन की 3,24,910 खुराकें उपलब्ध हैं. खुराक की कमी के कारण कल केवल 114 टीकाकरण सत्र होंगे, जिसमें भुवनेश्वर में 72 शामिल हैं.
राज्य सरकार लगभग एक सप्ताह तक 21 जून से प्रतिदिन 3 लाख से अधिक लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने में सफल रही है. हालांकि, खुराक की आपूर्ति में कमी के कारण टीकाकरण कराने वालों की संख्या में धीरे-धीरे कमी आई है.
पाणिग्राही ने बताया कि जहां कोविशील्ड की एक लाख खुराक आज आने वाली थी, वह कल तक ओडिशा पहुंच जाएगी. वैक्सीन आने के बाद टीकाकरण अभियान फिर से शुरू होगा.
जिन जिलों में टीकाकरण अभियान स्थगित किया जाएगा, उनमें अनुगूल, बलांगीर, बालेश्वर, बरगड़, भद्रक, देवगढ़, ढेंकानाल, गंजाम, जाजपुर, झारसुगुड़ा, कंधमाल, केंद्रापड़ा, कोरापुट, नवरंगपुर, सोनपुर और सुंदरगढ़ शामिल हैं.