भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3087 नए पॉजिटिव मामले पाए गए हैं.
कुल मामलों में संगरोध से 1775 तथा स्थानीय संक्रमण के 1312 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर दी है.
जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान अनुगूल में 78, बालेश्वर में 246, बरगड़ में 36, भद्रक में 145, बलांगीर में 21, बौध में 35, कटक में 462, देवगढ़ में 3, ढेंकानाल में 95, गजपति में 16, गंजाम में 22, जगतसिंहपुर में 60, जाजपुर में 205, झारसुगुड़ा में 5, कलाहांडी में 17, कंधमाल में 28, केंद्रापड़ा में 70, केंदुझर में 72, खुर्दा में 584, कोरापुट में 77, मालकानगिरि में 84, मयूरभंज में 154, नवरंगपुर में 35, नयागढ़ में 110, नुआपड़ा में 6, पुरी में 189, रायगड़ा में 21, संबलपुर में 31, सोनपुर में 24, सुंदरगढ़ में 59 तथा स्टेट पूल में 97 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
आंकड़े एक नजर में
नए स्वस्थ हुए : 3233
अब तक कुल परीक्षण : 13833870
अब तक कुल पॉजिटिव : 912887
अब तक कुल स्वस्थ हुए : 877540
अब तक कुल मौत-4063
अब तक कुल सक्रिय मामले : 31231