-
कटक के कई जगहों पर घंटों लगा जाम
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
कटक में शनिवार और रविवार को शटडाउन के बाद सोमवार को बाजार खुलते ही सड़कों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कटक के मंगलाबाग, बक्सी बाजार, रानीहाट आदि जगहों पर काफी जाम लगा रहा. जाम में कई एंबुलेंस भी फंसे हुए दिखे. मंगलाबाग थाना के कुछ दूरी पर सड़कों पर काफी जाम लग गया. लोगों को आने जाने में घंटों मशक्कत करना पड़ा. मंगलाबाग थाना अधिकारी अमिताभ महापात्र खुद जाम को हटाते हुए देखे गए. इस जाम को देखने से ऐसा लग रहा था कि कटक में लॉकडाउन के नियमों का कोई पालन नहीं कर रहा है और लॉकडाउन जैसी कोई स्थिति कहीं से भी नजर नहीं आ रही थी. हालांकि व्यापारियों वर्ग भी बहुत हताश है, क्योंकि दो महीने होने के बावजूद अभी बाजार खुलने का कोई असार नहीं दिख रहे हैं.
कुछ व्यापारियों ने कहा कि कोविद गाइडलाइन के नियमों को पालन करने से पेट नहीं भरता है. दो वक्त की रोटी अब काफी भारी पड़ने लगी है. सरकार को इस ओर अब एक अच्छा कदम उठाने चाहिए. इससे व्यापारी वर्ग को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो. इस 2 महीने में व्यापारी वर्ग पूरी तरह से टूट चुके हैं. छोटे-छोटे व्यापारियों की घरों की हालत नाजुक बनी हुई है. सोमवार को मार्केट में यह देखा गया कि बहुत से सारे दुकान ऐसे खोले गए थे, जिनको सरकार की ओर से परमिशन नहीं दिया गया है, लेकिन अपने परिवारों के पालन पोषण के लिए दुकान खोलने को मजबूर नजर आए. यही कारण था कि बाजारों में काफी भीड़ देखी गई. इन दिनों कटक में यही चर्चा हो रही है कि 1 जुलाई को लॉकडाउन खत्म हो पाएगा या नहीं. लोगों में यह चिंता काफी सता रही है. छोटे छोटे व्यापारी वर्ग काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. अब इन लोगों का एक ही सहारा है कि सरकार जल्द से जल्द लॉकडाउन और शॉटडाउन को लेकर नई दिशा निर्देश पारित करे.