शैलेश कुमार वर्मा, कटक
रेलवे सुरक्षा बल, कटक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार के नेतृत्व में नशीले पदार्थों के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के मद्देनजर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान कटक रेलवे स्टेशन पर सभी कोविद-19 प्रोटोकॉल का पालन किया गया. जागरूकता कार्यक्रम के दौरान रेल यात्रियों, रेल कर्मचारियों, आरपीएफ कर्मचारियों, स्थानीय जनता को जागरूक किया गया. इस कार्यक्रम में एनसीबी के भी अधिकारी और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और नशीले पदार्थों के सेवन और अवैध तस्करी के बारे में सब को जागरूक किया. इस कार्यक्रम से पूर्व भी कोरोना महामारी को लेकर कटक आरपीएफ इंस्पेक्टर श्री प्रवीण कुमार के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया जा चुका है. उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में लोगों को जागरूक रहना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए लोगों को जागरूक करना भी जरूरी है.