-
कोरोना मुकाबला के लिए डा गुरुप्रसाद के कर्तव्य को याद कर प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि – धर्मेन्द्र प्रधान
भुवनेश्वर. केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने रविवार को नई दिल्ली में अपने सहयोगियों व पार्टी के पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात को सुनी. इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ओडिशा में जन्में योग्य प्रशासक डा गुरुप्रसाद महापात्र के कर्तव्यनिष्ठा की बात का प्रधानमंत्री ने मन की बात में उल्लेख कर उन्हें सही रुप से श्रद्धांजलि दी है.
प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत सरकार में सचिव रहे गुरु प्रसाद महापात्र के जैसे कर्मयोगी की बात का उल्लेख करने से हम सब गौरवान्वित हैं. अस्पताल में चिकित्सित होते हुए भी उन्होंने देश के लोगों के लिए कैसे आक्सिजन उपलब्ध हो इसकी चिंता की.
उन्होंने कहा कि डा महापात्र अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी कर्तव्यनिष्ठा हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे.