संबलपुर। परमाणपुर में दो बाइकों के बीच हुए भिडंत में एक बाइक सवार की मौत हो गई तथा दो अन्य जख्मी हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मृतक का नाम सरोज प्रधान बताया गया है तथा वह तबड़ाबाहाल गांव का रहनेवाला था। सासन पुलिस ने इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Check Also
ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 16 नक्सली ढेर
मारे गए नक्सलियों में ओडिशा के जयराम उर्फ चेलापति भी शामिल इस पर एक करोड़ …