अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर
देवस्नान पूर्णिमा के पावन अवसर पर 24 जून को भुवनेश्वर में पूर्वी भारत डाक-टिकट संग्रहक संघ के सौजन्य से ओडिशा विशेष डाक कवर्स- यात्रा नामक पुस्तक का लोकार्पण किया गया. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर आयोजित पुस्तक लोकार्पण सामरोह में श्री पीके बिसोई, पूर्व सचिव, डाक संचार मंत्रालय, श्री आदित्य कुमार नायक, डीपीएस, मुख्यालय, डीओपी ओडिशा सर्किल, श्री शांतिस्वरुप रथ, सचिव, इआईपीए और पुस्तक के संकलनकर्ता डा बी.मिश्रा आदि उपस्थित थे. पूर्वी भारत डाक-टिकट संग्रहक संघ, इआईपीए, भारतीय डाक-टिकट संग्रहक महासंघ का एकमात्र ऐसा संघ है, जिसने ओडिशा डाक विशेष कवर्स-यात्रा पुस्तक को तैयार किया, जिसका लोकार्पण किया गया. इसके पूर्व कर्नाटक तथा तमिलनाडु ने इसप्रकार की डाक-टिकट संग्रहक का काम किया है. इस पुस्तक में ओडिशा डाक सर्किल के 1973 से लेकर 2020 के विभिन्न डाक टिकट कवर्स का संग्रह किया गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

