भुवनेश्वर. ओडिशा क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कोरोना की नकली दवाओं की बिक्री के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तारों की संख्या बढ़कर चार हो गयी है. इधऱ, एसटीएफ ने मेडिलॉयड मेडिकामेंट प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को न्यायालय भेज दिया है. एसटीएफ ने कल इस मामले में कंपनी के एक निदेशक और दो प्रमुख सदस्यों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
कोरोना की नकली दवा बिक्री के मामले में छापेमारी, दस्तावेजों का अध्ययन, अन्य राज्यों में लिंकेज/नेटवर्किंग, कार्यप्रणाली आदि सहित विभिन्न पहलुओं की गहन जांच करने के लिए कई टीमों का गठन किया गया था. वर्तमान में तीन टीमें ओडिशा, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में जांच कर रही हैं.