भुवनेश्वर. भारी बारिश के कारण जलमग्न राजधानी के इलाकों में से जलनिकासी में भुवनेश्वर नगर निगम और ओडिशा फायर सर्विस की टीम जुट गयी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज की गई 113.2 मिमी की भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में जलजमाव ने लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. बीएमसी और ओडिशा फायर सर्विस ने संयुक्त रूप से शहर भर में 18 पंपों को तैनात किया है. न्यू फॉरेस्ट पार्क कॉलोनी, जीजीपी कॉलोनी के पास श्रीराम सिटी, मल्लिक कॉम्प्लेक्स जगामरा, मलियंता टैंक लेन लक्ष्मीसागर जैसे प्रमुख स्थानों पर पंपों से पानी को निकाला जा रहा है. इसी तरह, छरिचौक में मां संतोषी मंदिर के पास नालों की सफाई की गई और बड़गड़ में जगन्नाथ आश्रम रोड तक अस्थायी डायवर्जन किया गया. अधिकारियों के सख्त निर्देश के बाद बीएमसी के इंजीनियरिंग विंग ने बोमीखाल क्षेत्र में बारिश के पानी को निकालने के लिए नालों पर मकान मालिकों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटा दिया.
आज बीएमसी कमिश्नर संजय कुमार सिंह ने नालों के ऊपर स्लैब और रैंप बनाकर मकान मालिकों द्वारा किए गए नाले के अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया. इससे इंजीनियरिंग टीमों को नीचे बहने वाले पानी की रुकावट को साफ करने में परेशानी हो रही है.
आज बीएमसी इंजीनियरिंग और ड्रेनेज टीमों ने चकइसाणी, सैनिक स्कूल के पीछे महावीर बस्ती के पास टेंपररी ट्रांजिट स्टेशन (टीटीएस) रोड और जोहाला क्षेत्र में जलजमाव को हटाने के लिए तत्काल कदम उठाये गये.