संबलपुर। स्थानीय रेलवे स्टेडियम में अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पूर्व तट रेलवे स्पोर्टस एसोसिएशन संबलपुर की ओरसे आयेजित इस प्रतियोगिता का उदघाटन संबलपुर रेल मंडल प्रबंधक प्रदीप कुमार ने कहा। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि क्रिकेट एवं फुटबॉल समेत अन्य खेलों में टीम वक्र शामिल है। जैसा कि रेलवे के विभागों में भी होता है। खेल में टीम के हर खिलाड़ी की अहम भूमिका होती है, वैसे ही रेलवे के विभागों में हर कर्मचारी की अहम भूमिका होती है। खेलों में सक्रिय भागीदारी हमें स्वस्थ और हमारी शारीरिक क्षमता को बनाए रखती है। प्रतियोगिता का उदघाटनी मैच वाणिज्य विभाग एवं सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग के बीच खेला गया। सिग्नल विभाग ने टॉस जीतक पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी वाणिज्य विभाग की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 3 विकेट खोकर 133 रन का स्कार खड़ा किया। जवाबी पारी में सिग्नल विभाग के खिलाड़ी लडख़ड़ा गए और निर्धारित 12 ओवर में मात्र 43 रन ही बना पाए। इसमें उन्हें अपने 8 विकेटों की बलि देनी पड़ी। इस खास मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक एलवीएसएस पातरूडू, खेल अधिकारी मिलिंद हिरवे, सहायक खेल अधिकारी पी के राउत एवं खेल सचिव आलोक रंजन पंडा समेत दर्जनों रेल अधिकारी, कर्मचारी एवं उनका परिवार उपस्थित रहे।
