-
भाजपा नेताओं ने लगायी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर
-
टीका प्रमाणपत्र पर सिर्फ पीएम की तस्वीर क्यों – बीजद विधायक
गोविंद राठी, बालेश्वर
बालेश्वर कस्बे के गांधी स्मृति भवन में सामूहिक टीकाकरण कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर सिर्फ ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की तस्वीर लगी होने के कारण बवाल हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर नहीं लगाये जाने से नाराज भाजपा नेताओं ने उद्घाटन से पहले ही रिबन को तोड़ फेंका तथा अधिकारियों से जवाब मांगते रहे. टीकाकरण हॉल के अंदर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के पोस्टरों और बैनरों के साथ एक एलईडी स्क्रीन पर चलने वाले भाषण भी दिखाये जा रहे थे, जबकि प्रधानमंत्री की एक भी तस्वीर नहीं थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर और बैनर गायब होने के बाद मौजूद अधिकारियों के साथ भाजपा नेताओं की बहस शुरू हो गयी, क्योंकि वहां पर पोस्टर और बैनर में राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया.
नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं ने मोदी के पोस्टरों के नहीं होने पर जवाब मांगा. उन्होंने पूछा कि प्रधानमंत्री ने बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान को अंजाम देने के लिए सभी राज्यों को टीकों की मुफ्त आपूर्ति सुनिश्चित की, तो उनकी अनदेखी क्यों हुई.
टीकाकरण केंद्र में मौजूद सरकारी अधिकारियों के साथ मौखिक रूप से बहस करने वाले पार्टी के सदस्यों ने टीकाकरण स्थल के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक स्टैंडी में तस्वीर भी लगाई.
कस्बे के गांधी स्मृति भवन में सामूहिक कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे. उद्घाटन के लिए मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ), अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) सहित अन्य वरिष्ठ स्वास्थ्य और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान भाजपा नेताओं ने लाभार्थियों की सहायता के लिए केंद्र के बाहर एक हेल्प डेस्क भी खोली. हंगामे के बाद जिला प्रशासन ने उद्घाटन कार्यक्रम को रद्द कर दिया और लोगों को टीका देना शुरू कर दिया गया.
बीजद सदर विधायक स्वरूप कुमार दास ने भाजपा कार्यकर्ताओं के इस कदम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के इस जटिल समय में टीके पर राजनीति नहीं कर जरूरतमंद लोगों को कैसे अधिक से अधिक टीका प्रदान किया जा सके, इस पर उनको ध्यान देना चाहिए. फ्री में टीका देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को राज्य से राजस्व प्राप्त होता है, ऐसी स्थिति में वह कोई एहसान नहीं कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने टीका प्रमाणपत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को लेकर भी सवाल खड़े किया. उन्होंने कहा कि सिर्फ प्रधानमंत्री की तस्वीर ही क्यों टीका प्रमाणपत्र पर छापी जा रही है, इसका जवाब भी इन बवाल करने ले भाजपा कार्यकर्ताओं को देना चाहिए.