संबलपुर। इस भीषण महामारी में जहां एक तरफ लोग विभिन्न परेशानियों का सामना कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ सामाजिक संगठन ऐसी हैं जो पीडि़त लोगों की लगातार सेवा करने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। इस कड़ी में शहर की जानामारी चेरिटेबूल ट्रष्ट साथी ने शहर के लोगो को सुलभ दर पर एंबूलेंस सेवा प्रदान करने का फैसला लिया और सोमवार को विधिवत तरीके से इस सेवा को आमजनता की सूपुर्द कर दिया। मात्र 11 रूपए की शुल्क पर शहर के लोग इस एंबुलेंस सेवा की सहूलियत पा सकेंगे। शहर के जानेमाने समाजसेवक एवं बीजद नेता सिद्धार्थ साहा (सिद्धू) के प्रयासों से यह सफल हो पाया है। एंबूलेंस के उदघाटन उत्सव मे सिद्धार्थ साहा समेत उनके पिता शत्रुघ्न लाल साहा एवं शहर के अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

