-
प्रोफेसर अच्युत सामंत ने दी उन्हें बधाई
अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर
कीट डीम्ड विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर के मेधावी छात्र अमन दुबे के आईआईटी हैदराबाद में नामांकन हेतु चयनित होने पर कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने उन्हें बधाई दी है. गौरतलब है कि अमन दुबे कीट से 2017-2021 में कम्प्यूटर साइंस से पासआऊट मेधावी छात्र है, जो प्रोफेसर अच्युत सामंत को अपना आदर्श मानता है. अमन दुबे का अखिल भारतीय स्तर पर आईआईटी हैदराबाद में मास्टर्स इन डिजायन के लिए चुना जाना निश्चित रुप से उनकी कठोर मेहनत, लगन और त्याग की गाथा को निर्विवाद रुप में स्पष्ट करता है. अमन दुबे के पिताजी अरुण दुबे बिहार की राजधानी पटना में बिहार पुलिस में डीएसपी हैं तथा माताजी अंजु दुबे एक कुशल गृहिणी हैं. वे दोनों भी प्रोफेसर अच्युत सामंत को राष्ट्रीय विवेक का निर्माता मानते हैं. कीट के मेधावी छात्र अमन दुबे को बधाई देते हुए प्रोफेसर अच्युत सामंत ने अमन दुबे से यह अपेक्षा की है कि अमन दुबे अपने भावी जीवन में उत्तरोतर तरक्की करते हुए अपने मां-बाप के साथ-साथ कीट का भी मान बढ़ायें.