कटक. यहां के कॉलेज स्क्वायर इलाके में कुछ अज्ञात बदमाशों ने फुटपाथ पर सो रहे एक व्यक्ति की हत्या कर दी. इस दौरान हमले में एक अन्य महिला भी घायल हुई है. घटना शनिवार की रात की है. शख्स की पहचान जगतसिंहपुर के सनातन दास के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार बदमाशों ने दास के पास रही एक महिला पर भी हमला कर दिया था और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. महिला को गंभीर हालत में एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हत्या की सूचना मिलने पर कटक के पुलिस उपायुक्त प्रतीक सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की.
खबरों के मुताबिक, दास दिहाड़ी मजदूर था. वह कुछ दिनों से फुटपाथ पर रह रहा है. विवाद के बाद महिला भी घर से निकल गई थी और वह दास के साथ फुटपाथ पर जा रही थी. डीसीपी सिंह ने मीडिया से कहा कि हमने घटना की जांच शुरू कर दी है. घायल महिला की हालत अब स्थिर है. हमने उससे घटना के बारे में पूछताछ की है. उम्मीद है कि हम जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लेंगे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

