कटक. कटक की समाजसेविका एवं विभिन्न संगठनों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली गायत्री शर्मा को भारतीय सवर्ण संघ, महिला शाखा की ओडिशा प्रांतीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. संगठन की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सुमन त्रिपाठी और संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष साधु तिवारी ने इनको मनोनीत किया है. गौरतलब है कि गायत्री शर्मा अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति कटक शाखा की कार्यकारिणी की सदस्य एवं विप्र फाउंडेशन मातृशक्ति कटक शाखा की सचिव हैं. गायत्री शर्मा कटक सीपीआई से 2014 में वार्ड नंबर 11 से निगम पार्षद की चुनाव लड़ चुकी हैं. वर्तमान में गायत्री शर्मा कटक के विधायक इंजीनियर मोहम्मद मुकीम के साथ कांग्रेस पार्टी में सदस्य के रूप में अपनी सेवा प्रदान कर रही हैं. गायत्री शर्मा ने बताया कि राउलकेला के विशिष्ट समाजसेवी एवं उद्योगपति सुरेश कुमार शर्मा को अपना आदर्श एवं मार्गदर्शक मानती हैं. प्रांतीय अध्यक्ष के साथ ही संबलपुर से अर्चना साहनी, राउरकेला से रीता शर्मा, हेमा शर्मा, सरोज चौमाल एवं रजगांगपुर से रोशनी शर्मा को भी संघ में मनोनित किया है.
भारतीय सवर्ण संघ की प्रांतीय महिला अध्यक्ष बनने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित समाज के गणमान्य लोगों ने गायत्री शर्मा को बधाई दी एवं उनके नेतृत्व में सवर्ण समाज की महिला शक्ति की एकता के प्रति आशा व्यक्त की. बधाई देने वालो में पंकज जायसवाल, सुशील शर्मा, पुरुषोत्तम चोमाल, उत्तम शर्मा, रमेश अग्रवाल, ओम प्रकाश खंडेलवाल, बबल गोयल, विश्वास अग्रवाल, श्रद्धा षाड़ंगी, हेमा, सुनीता, निर्मला उदयपुरिया, सुषमा सोनी, जानकी झा, उमा शर्मा, सुनीता शर्मा, ज्योति चौबे सहित कईयों ने बधाई दी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

