संबलपुर। रेमेड़ चौक स्थित जालान स्टेट में आयोजित परम पूज्य दीदी मां साध्वी ऋतंभरा जी द्वारा भव्य श्रीराम कथा के साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने सभी भक्तों को नि:शुल्क चाय पिलाकर उनकी हरसंभव सेवा किया। 7 जनवरी से 13 जनवरी तक अपराहन तीन बजे से शाम सात बजे तक मंच के सदस्यों ने हजारों श्रद्धालुओं को चाय पिलाया और कथा सुनने को लेकर उनकी उत्कंठा को बढ़ाने का प्रयास किया। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष ने कहा कि मंच हमेशा धार्मिक एवं सामाजिक कार्यो में अपनी भूमिका निभाने को तत्पर रहा है, और आगे भी ऐसा कार्य करता रहेगा। इस महती कार्य में युवा प्रतीक अग्रवाल, ऋषि पोद्दार, पराग अग्रवाल, सनोज अग्रवाल, सोनू शर्मा, रितेश मित्तल, अंकित अग्रवाल, कृष्णा तुलस्यान, गणेश पालीवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, मनोज पंसारी, संकेत अग्रवाल, किशन भालोटिया, साकेत अग्रवाल, आशीष तुलस्यान एवं प्रियांशु अग्रवाल समेत मंच के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सक्रिय सहयोग किया।
Check Also
क्षतिग्रस्त फसल की जानकारी देने के लिए समय बढ़ा
बीमित किसानों के लिए समय सीमा केंद्र सरकार ने तीन दिन बढ़ाई मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री …