भुवनेश्वर. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पाणिग्रही का अंतिम संस्कार आज कटक में किया गया. पाणिग्राही को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए कटक में छावनी रोड स्थित उनके आवास पर कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों सहित लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. बाद में शहर के खाननगर श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया.
भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी तथा राज्य के विजिलेंस विभाग के निदेशक एवं राज्य पुलिस के अतिरिक्त डीजी डा देवाशीष पाणिग्राही ने बीती रात कोलकाता के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे 56 साल के थे. कोरोना से संक्रमित होकर वह 29 मई से कटक के एक निजी अस्पताल में चिकित्सारत रहे, लेकिन वहां उनकी स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार न होने के कारण उन्हें 8 जून को एयर एंबुलेंस के जरिये कोलकाता ले जाया गया था.
1965 में जन्मे व 1991 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के इस अधिकारी के निधन पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान व प्रताप षाड़ंगी समेत अन्य मान्यगण्य लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने शोक संदेश में कहा कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी देवाशिष पाणिग्राही के निधन के समाचार सुनकर वह काफी दुःखी हैं. वह एक अनुभवी एवं सक्षम पुलिस प्रशासक होने के साथ-साथ काफी अच्छे लेखक थे. उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ओम शांति
केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पाणिग्राही ने आईपीएस अधिकारी के नाते काफी महत्वपूर्ण स्थानों पर कार्य किया एवं ओडिशा के लिए सेवाएं दी. उन्होंने परिवार के प्रति संवदेना व्यक्त करते हुए उनकी अमर आत्मा की सद्गति की कामना की है. केन्द्रीय मंत्री प्रताप षाड़ंगी ने भी उन्हें एक बेहतरीन अधिकारी बताते हुए शोक व्यक्त किया है तथा परिवार जनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है.