भुवनेश्वर. ओडिशा में जन्मे तथा औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव के रूप में कार्यरत आईएएस अधिकारी डॉ गुरुप्रसाद महापात्र का कोविद-19 के कारण निधन हो गया है.
महापात्र के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट किया कि डीपीआईआईटी सचिव डॉ गुरुप्रसाद महापात्र के निधन से दुःखी हूं. मैंने उनके साथ गुजरात और केंद्र में बड़े पैमाने पर काम किया था. उन्हें प्रशासनिक मुद्दों की बहुत अच्छी समझ थी और वे अपने अभिनव उत्साह के लिए जाने जाते थे. उसके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं. ओम शांति.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्विट किया कि डीपीआईआईटी के सचिव डॉ गुरुप्रसाद महापात्र के निधन के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ. उनकी लंबे समय से चली आ रही सेवा और राष्ट्र के प्रति समर्पण ने एक स्थायी प्रभाव छोड़ा है. मैं उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.
1986 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी महापात्र ने भारत सरकार के वाणिज्य विभाग में संयुक्त सचिव, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है.
उन्होंने सूरत और अहमदाबाद में नगर आयुक्त का पोर्टफोलियो भी संभाला था. उन्होंने गुजरात में परिवहन आयुक्त और आयुक्त, वाणिज्यिक कर के रूप में भी कार्य किया. महापात्र ने भारत में कई सूचीबद्ध सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों में प्रबंध निदेशक का पद भी संभाला.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

